नई बातें / नई सोच

Thursday, February 09, 2006

कारटून जंग – दूसरा कदम

ईरान के अखबार हमशहरी ने डनमार्क के अखबार Jyllands-Posten के जवाब मे Holocaust (यहुदीयों के क़तले आम) के नाम पर इनटरनशनल कारटुन मुकाबला का ऐलान किया जिस पर यहुदी का एक ग्रुप ने बहुत बुरा माना । (एक खबर)

3 दिन पहले उर्दू के बलाग मे इन से मिलो – 10 पोस्ट से मुतासर हो कर शायद हमशहरी ने ईसा कदम उठाया है, शुक्र है ईरान मे भी वे सिलसिले वाली पोस्ट मशहूर हो रही हैं ;)

खबर मे बताया गया के अखबार हमशहरी ने अपने पेज पर कल एक ऐलान छापा था जिस मे होलोकास्ट के तारीक़ी वावेले के बारे दुनिया भर के कारटूनिस्टों को कारटून भेज कर मुकाबला मे हिस्सा लेने कि पेशकश कि है । अखबार का कहना है कि इस मुकाबले का मक़सद इस बात का जायेज़ा लेना है कि आजादी राय कि हद किस क़द्र फैली है क्योंकि मघर्बी मुल्कों मे मुसलमानों के खलफ कारटून छापने के बाद इसी आजादी बात को सबूत के तौर पर पेश कर रहे हैं ।

2 Comments:

  • आओ मिंया, स्वागत है तुम्हारा। हिन्दी ब्लॉग बिरादरी मे। आपका ब्लॉग नारद में शामिल कर लिया गया है।

    और मिंया ये फोन्ट का क्या मसला है? यूनीकोडिट फोन्ट नही है क्या?

    By Blogger Jitendra Chaudhary, At 3:44 AM  

  • Chaudhary ji, main hindi me naya hon, aap hi batayen ki main apni hindi tempalte me kiya karon.
    badi kripya hugi.

    By Blogger Shuaib, At 8:30 AM  

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]



<< Home