नई बातें / नई सोच

Monday, April 03, 2006

दफतर में केमरे

शुक्र है मेरे सर पर या आस-पास कोई केमरा नज़र नहीं आता, कम्पनी के सभी डिपार्टमंट में केमरे लगवा दिऐ। मालिक को कहीं से शिकायत आई के उनकी कम्पनी में काम करने वाले अकसर इन्टरनेट पर खोजते रहते हैं जिसकी वजे से दफ्तरी काम सुस्त होचुका है। IT administrator ने पहले से बहुत सारे वेब साईट को कम्पनी में ब्लॉक कर रखा है जिस में ब्लॉगर के अलावा दूसरी काम के वेब साईट शामिल हैं अब मैं अपना ब्लॉग भी देख नहीं सकता इसके अलावा बहुत सारे भारती अखबारों की साईट्स भी ब्लॉक कर दिए। दफतर में अपने क्म्प्यूटर पर सिर्फ डोमेन किए होवे ब्लॉग पढ सकता हूं, गूगल और याहू की वेब साईट पर सर्च करने से सभी लिंक आते हैं पर जब किसी लिंक को click करने से पन्ना बलांक खुलता है।

4 Comments:

  • अफसोसजनक है. पर कम्पनी के लिहाज से सही भी है.

    By Blogger पंकज बेंगाणी, At 8:36 PM  

  • मेरे खयाल से लोग इसका मिसयूज करते है. पर नेटक्रान्‍ती के लिये ये ठीक नही. लोगो को
    अपनी हद मे इसका यूज करना चाहिये वरना हमे नई चीजे कहा से पता लगेगी.

    By Blogger Yatish Jain, At 12:00 AM  

  • दी गई सुविधा का सब मिस यूज होने लगता है तब ऐसा ही कुछ होता है, सुहेब धर्म पर एक अच्‍छा लेख लिखा था तुमने और तुम्‍हारा लेख ही अनुगूँज शुरू करने का आधार बना। बधाई हो।

    By Blogger Tarun, At 6:15 AM  

  • बडा खेद है कि आप आफिस से सर्फ नहीं कर पा रहे है। परंतु घर किसलिये है। वहां करो न ENJOY

    By Blogger Yugal, At 5:25 AM  

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]



<< Home