दुबाई मे हंगामा
बालिवूड के सभी सितारे इस वकत दुबाई मे जगमगा रहे हैं। यहां तो हर सप्ताह बालिवूड से कोई ना कोई आता रहता है और परदेस मे रहने वाले भारतियों को खुश करके लाखों रुपया लूट लेजाता है। मगर इस बार बालिवूड के सभी सितारे एक साथ दुबाई मे नज़र आने लगे, यहां के भारतियों को लूटने और खुश करने के लिए नहीं बल्कि IIFA एवार्डस लूटने आऐ हैं। अमिताभ से लेकर फरदीन तक, आश से लेकर रानी तक सब यहीं हैं। दो वर्ष पहले Zee एवार्डस के वकत भी यहां ऐसी ही रोनक लगी थी जो अब दुबारा देखने को मिल रही है। वैसे भारती तो बालिवूड के दीवाने मगर पाकिस्तानी ज़रूरत से कुछ ज़ियादा ही दीवाने हैं।
2 Comments:
शोएब जी, ये तस्वीरें क्या आप ने खींचीं हैं ? बहुत अच्छी हैं.
सुनील
By Sunil Deepak, At 2:05 PM
comments check karen mila ki nahin
By Dr Prabhat Tandon, At 10:42 AM
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home